fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौलीः ग्रामीणों ने कहा नहीं करेंगे मतदान, नेताओं के वादों पर भरोसा नहीं, पहले पूरी करो मांग, अधिकारी हो गए परेशान

चंदौली। मूलभूत सुविधाएं न मिलने से नाराज सकलडीहा विधानसभा के महेवा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदाता वोट न देने के लिए लामबंद हो गए हैं। मौके पर मुगलसराय तहसील के नायब तहसीलदार पहुंचे। प्रशासन मतदाताओं को समझाने में जुटा रहा।

ग्रामीणों को आरोप रहा कि 2015 से 2020 तक ग्राम पंचायत कार्यकाल में महेवा गांव का कोई विकास नहीं हुआ। शौचालय, स्ट्रीट लाइट, नाली, इंटरलाकिंग का पैसा प्रधान ने निकाल लिया। इसको लेकर शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई लोगों के शौचालय अधूरे हैं। वहीं गांव में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। मतदाताओं के मतदान के बहिष्कार की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। आननफानन में नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ग्रामीण मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बोले, जब तक पूर्व प्रधान के खिलाफ रिकवरी व जेल भेजने की कार्रवाई नहीं होगी, तब तक मतदान नहीं करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!