fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर सात सैंपल लिए, मिलावट पर होगी कार्रवाई

चंदौली। आगामी दशहरा और दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम मिलावटखोरों की नकेल कसने के लिए अलर्ट हो गई है। विभाग की टीम ने शुक्रवार को खाद्य पदार्थ की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान खाद्य पदार्थ के सात सैंपल लिए। इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यदि मिलावटखोरी मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

टीम ने बर्थरा कला स्थित दुकान से मूंगफली दाना, एक रस्क, सागा नूडल, बर्थरा खुर्द से बर्फी,चकिया रोड से चीनी सैंपल लिया। संदेह के आधार पर सैंपल लिए गए। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच में मिलावटखोरी की पुष्टि होने पर दुकानदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन आरएल यादव ने बताया कि दुकानों से मिलावट के संदेह पर सैंपल लिए गए हैं। जांच में यदि मिलावटखोरी की पुष्टि हुई तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई तय है। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकांत वाजपेयी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही, अरविंद कुमार, सच्चिदानंद राय शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!