fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः परिवार के लोगों को कमरे में बंद कर चोरों ने पांच लाख का माल उड़ाया

चंदौली। मुगलसराय और अलीनगर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुक नहीं रहीं। अलीनगर थाना के एकौनी गांव में रविवार की रात चोर पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर एक महान में दाखिल हुए। जिन कमरों में परिवार के लोग सोए थे, उनका दरवाजा बाहर से बंदकर पूरा घर खंगाल दिया। डेढ़ लाख रुपये नकदी समेत लगभग पांच लाख का माल पार कर दिया। पुलिस मौका-मुआयना के साथ लकीर पीटने में लगी है। चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत बढ़ी है।
गांव निवासी जय सिंह का परिवार रविवार की रात खाना खाने के बाद घर के दो कमरों में सोया था। देर रात घर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर से अंदर घुस गए। जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे, उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद दूसरे कमरों में रखे आभूषण व कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की भोर में परिवार के लोग जगे तो कमरों का दरवाजा बाहर से बंद होने पर उन्हें शंका हुई। पड़ोसियों को फोनकर किसी तरह दरवाजा खुलवाया। बाहर निकले तो घर की हालत देख सन्न रह गए। भुक्तभोगी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। एसओ संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!