fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः शहनाई की जगह गूंजी चित्कार, ट्रक ने दूल्हे की गाड़ी को उड़ाया, एक की मौत, आठ घायल

चंदौली। शादी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब बरातियों से भरी स्कार्पियो ट्रक से जा भिड़ी। एम महिला की मौत हो गई जबकि दूल्हा सहित आठ लोग घायल हो गए। घटना सोमवार को सदर कोतवाली के जसौली गांव के समीप हाईवे पर घटी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वाराणसी के जैतपुरा थाना के कज्जाकपुरा निवासी परिवार स्कार्पियो से बारात लेकर बिहार के साराराम जा रहा था। स्कार्पियो जैसे ही जसौली गांव के समीप पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। वाहन में सवार नजबुल (50), अनवर (25), अनवरी (52), रेहाना (40), कासिम (40), शाकीर (13), शमीम (08), सैयद अहमद (42) व अफसाना (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में कोतवाल अनिल कुमार पांडेय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। यहां चिकित्सकों ने दूल्हे की बुआ नजबुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं अनवरी, सैयद अहमद व अफसाना की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। शेष घायलों का उपचार चल रहा है। घटना की वजह से हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कार्पियो व ट्रक को क्रेन की मदद से हटवाकर आवागमन शुरू कराया।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!