fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः खेलने-पढ़ने की उम्र में बन गए चोर, सोना, चांदी और मोबाइल बरामद

चंदौली। 16 और 18 वर्ष की उम्र अमूमन खेलने और पढ़ने की होती है। लेकिन सकलडीहा पुलिस एक किशोर सहित तीन को चोरी की आरोप में पकड़ा है। उनकी निशानदेही पर सोने व चांदी के गहने और मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी हुई है। 16 वर्षीय बाल अपचारी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान तीन संदिग्ध लोग झोला लिए दिखाई पड़े। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि तीनों शातिर चोर हैं। वहीं झोले से सोने व चांदी के गहने और मोबाइल बरामद किए गए। आरोपितों की पहचान सकलडीहा निवासी सुनील सेठ व टिलमिलपुरा निवासी संजय के रूप में हुई। बाल अपचारी भी सकलडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है, जिसकी उम्र महज 16 साल है। तीनों ने पूछताछ में बताया कि 15 दिनों पहले अपने साथी भोजापुर निवासी प्रद्युम्न कुमार के साथ मिलकर तेनुअट गांव में चोरी की थी। इस दौरान सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। वहीं लगभग एक माह पहले बलारपुर गांव से मोबाइल और नकदी चोरी किया था। चोरी के गहने और माल लेकर बेचने जाने की फिराक में थे। इसी दौरान पकड़ लिए गए। पुलिस ने सोने का मांग टीका, चेन, अंगूठी, चार चांदी की पायल और दो मोबाइल बरामद किया। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही उपनिरीक्षक अच्छेलाल यादव, भूपेशचंद्र कुशवाहा, कांस्टेबल राहुल तिवारी अर्पित जायसवाल शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!