fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः सपा के युवा नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ किया जिला पंचायत सदस्य का सम्मान

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। नौगढ़ तहसील क्षेत्र के मां दुर्गा मंदिर पोखरे पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने चंदौली सेक्टर नंबर से जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव का स्वागत किया। इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर ने रमेश यादव को सपा का सच्चा सिपाही बताया।


कहा कि चकिया विधानसभा में आठ जिला पंचायत क्षेत्र आते हैं। लेकिन एक आंशिक क्षेत्र को जोड़ लिया जाए तो संख्या नौ हो जाती है। लेकिन मात्र रमेश यादव ने ही जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को अपना अमूल्य मत दिया। चुनाव में भले ही सपा की हार हुई लेकिन सपा के पांच सदस्यों का समर्पण देखने को मिला। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल है। चोरी, हत्या, डकैती रुकने का नाम नहीं ले रही। आए दिन दिनदहाड़े बलात्कार हो रहे हैं। बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। वर्तमान में इस योगी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इस बार जनता तैयार है। जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने कहा कि हमने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को बिना लोभ लालच के मत दिया। भले ही समाजवादी पार्टी पराजित हुई लेकिन सरकार बनने पर वह सम्मान वापस ले लिया जाएगा।2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार भी होगी और सब पुराना हिसाब वापस लिया जाएगा। इस दौरान उपस्थित रामप्रवेश यादव, बचऊ प्रजापति, गणेश यादव, दशरथ यादव ,सुरेंद्र, पप्पू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!