fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ग्राम प्रधान ने किया कुछ ऐसा कि डीपीआरओ से गुहार लगाने पहुंच गए पूर्व प्रधान के पति

चंदौली। पंचायत चुनाव बीते काफी वक्त हो गया लेकिन गांवों में चुनावी रंजिश अभी तक साधी जा रही है। ताजा मामला शहाबगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत भटरौल का है। आरोप है कि गांव में पूर्व प्रधान पुष्पा सिंह के कार्यकाल में सामुदाकि शौचालय और पंचायत भवन का निर्माण कराया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका वर्चुअल शुभारंभ किया। लेकिन वर्तमान प्रधान सुरेंद्र चाौहान ने कार्यभार संभालते ही शिलापट्ट हटा दिया और भवनों पर लिखा पूर्व प्रधान का नाम भी पेंट कराकर मिटा दिया गया। पूर्व प्रधान के पति संजीव सिंह ने शनिवार को डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे को पत्रक सौंपकर मामले की शिकायत करने के साथ ही न्याय की गुहार लगाई है।


प्रधान पति का कहना है कि भटरौल गांव में वर्ष 2020 में उनकी पत्नी ग्राम प्रधान पुष्पा सिंह के कार्यकाल में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय बना। 19 अक्तूबर को सीएम ने भवनों का वर्चुअल शुभारंभ किया। उस दौरान प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर एडीओ पंचायत भी उपस्थित थे। लेकिन वर्तमान प्रधान ने मुख्यमंत्री और तत्कालीन ग्राम प्रधान के नाम से लगे शिलापट्ट को हटा दिया है। साथ ही तत्कालीन प्रधान के नाम की वाल पेंटिंग भी मिटा दी है। कहा कि सरकार की छवि को खराब करने के लिए किया गया है ताकि लोगों को पता न चल सके कि यह कार्य योगी सरकार ने किया है। लिहाजा वर्तमान प्रधान के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ ही नया शिलापट्ट लगवाया जाए। डीपीआरओ ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Back to top button
error: Content is protected !!