fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह रोपे गए पौधे, वृक्षों की देखरेख और संरक्षण की ली शपथ

चंदौली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले में जगह-जगह पौधारोपण किया गया। इस दौरान आक्सीजन देने वाले पौधे लगाए गए। साथ ही उनकी देखरेख और संरक्षण का संकल्प लिया गया। ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस लाइन में पौधारोपण किया गया। एसपी ने कहा कि प्रकृति के प्रति अपने प्रेम को और सुदृढ़ करते हुए सभी जीव-जंतुओं के लिए इसके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संकल्प लें। यह दिन मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य और बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। प्रकृति के अनियंत्रित दोहन से पर्यावरण के साथ-साथ जीवन के लिए भी संकट उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने पर्यावरण को बचाने की दिशा में सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, पर्यावरण के अनुकूल रिसाइकिल होने वाले मेटेरियल का प्रयोग करने, उपयोग न होने पर पानी की टंकी बंद करने, पुरानी किताबें, बर्तन, कपड़े आदि को पुनः प्रयोग में लाए जाने संबंधी निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी कर्मचारीगणों ने पौधे लगाए।

उधऱ विश्व पर्यावरण दिवस पर चकिया में विविध आयोजन हुए। नगर स्थित वन विश्राम गृह में वन विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पेड़ों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने व उनके संरक्षण की अपील की गई है कार्यक्रम में आदर्श नगर पंचायत चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने पर्यावरण की रक्षा को लेकर प्रतिज्ञा दिलाई। साथ ही साथ पौधों का भी रोपण किया गया कार्यक्रम में उपस्थित वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह ने भी धरती को हरा भरा बनाने के साथ-साथ वृक्षारोपण सहित उनके देखभाल पर व्याख्यान दिया तथा हर हाल में पर्यावरण की रक्षा कर प्रकृति के साथ जुड़ने की बात बताई। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद राय, वृक्षबंधु परशुराम सिंह, समाजसेवी अजय राय, चकिया रेंजर योगेश कुमार सिंह, पत्रकार प्रेमशंकर तिवारी, आशुतोष मिश्रा, मोहन पांडेय, किसान नेता विरेंद्र पाल शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!