fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः आटो रिक्शा व टैक्सी चालकों पर राज्य सरकार मेहरबान, पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा, परिवहन विभाग को मिली जिम्मेदारी

चंदौली। राज्य सरकार आटो रिक्शा व टैक्सी चालकों पर मेहरबान हुई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी का पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। परिवहन विभाग को जिम्मेदारी दी गई है कि वह चालकों को चिन्हित कर योजना से लाभांवित कराएं।

पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा
शासन की इस पहल के तहत प्रदेश के सभी आटो रिक्शा व टैक्सी चालकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि टैक्सी चालकों और उनके आश्रितों की सूचना उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें योजना से आच्छादित किया जा सके। साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए जनपद के सभी आटो यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने संबंधी निर्देश भी जारी किए गए हैं। यूनियन के पदाधिकारी सही विवरण प्राप्त करने में भी मददगार साबित होंगे।

एक सप्ताह में शासन को भेजनी है सूचना
एआरटीओ प्रशासन डा. दिलीप गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत आटो रिक्शा चालकों की सूचना एक सप्ताह में विभाग को उपलब्ध करानी है। सभी को आयुष्मान भारत के अंतर्गत पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाना है। चालकों के चिन्हांकन का कार्य शुरू करा दिया गया है। यूनियन के लोग विभाग से संपर्क स्थापित कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!