fbpx
चंदौली

चंदौली में आसमान से बरसी आग, लगातार पांचवें दिन 43 डिग्री के पार रहा पारा, जानिए कब मिलेगी गर्मी से राहत

चंदौली। इस समय आसमान से आग बरस रही है। मंगलवार को भी धूप की तल्खी ने जनमानस को बेहाल कर दिया। लगातार पांचवें दिन पारा 43 डिग्री के पार रहा। आने वाले दिनों में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जून महीने के आरम्भ से ही प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता व प्रभाव घटने और अवशेष पश्चिमी विक्षोभ के निष्प्रभावी हो जाने के कारण तापमान ४० डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। इसके पीछे शुष्क व गर्म पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्रों और मध्य प्रदेश के दक्षिणी पठारी क्षेत्रों से आने वाली गर्म दक्षिणी व पछुवा हवाओं का प्रभाव भी अहम कारण है। पिछले पांच दिनों से पारा लगातार 43 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर रिकार्ड किया गया। इसी क्रम में वर्तमान भू-भौतिकीय व ऊष्मागतिकीय परिस्थितियों के अन्तर्गत आगामी 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 06 जून को चन्दौली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके आगामी दिनों में क्रमिक वृद्धि के साथ 44 डिग्री सेल्सियस सेल्सियस पार कर जाने की संभावना है।

Back to top button
error: Content is protected !!