fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः नगर पंचायत चकिया के सभासदों ने पैरोकार पर लगाए गंभीर आरोप, पद से हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

तरुण भार्गव

चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के सभासदों ने पैरोकार व अधिवक्ता पर नक्शा पास कराने व अन्य अभिलेखों के नाम पर नगर के लोगों से अवैध धन वसूली का आरोप लगाते हुए पद से हटाने की मांग की है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। चेताया कि पैरोकार को हटाया नहीं गया तो सभासद आंदोलन को बाध्य होंगे।
सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत पैरोकार के रूप में नियुक्त अधिवक्ता का आचरण ठीक नहीं है। पैरोकार नगर के लोगों से नक्शा पास कराने व अन्य अभिलेखों के एवज में धन वसूली करते हैं, नगर पंचायत के नागरिक सभासदों से आए दिन उनकी शिकायत करते रहते हैं। इससे नगर पंचायत की छवि धूमिल हो रही है। नागरिकों ने नगर पंचायत कार्यालय में भी इसकी शिकायत की है लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। सभासदों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर अधिशासी अधिकारी से तत्काल कार्यवाही करने व उन को पद से हटाने की मांग की। इस अवसर पर अनिल केसरी, वैभव मिश्रा, गीता देवी, उमेश शर्मा, शाहनवाज खान, चंदा जायसवाल, राजेश चौहान, मनोज कुमार आदि सभासद मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!