fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः शिक्षकों ने प्रभारी मंत्री को सौंपा पत्रक, पुरानी पेंशन बहाली की मांग

चंदौली। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का प्रयास जारी है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मंगलवार को धानापुर ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण करने आए जिले प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल को पत्रक सौंपते हुए पुरानी पेंशन बहाली की अपनी मांगों को दोहराया। मंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल की बात को ध्यानपूर्वक सुना और मामले को हर सम्भव प्रत्येक मंच पर उठाने का भरोसा दिलाया।


सह संयोजक इम्तियाज खान ने बताया कि एक अप्रैल 2005 से प्रदेश के सरकारी नौकरियों में पुरानी पेंशन की व्यवस्था समाप्त कर उसके स्थान पर नई पेंशन स्कीम की व्यवस्था की गई है। नई अंशदायी पेंशन योजना शिक्षक,कर्मचारियों अधिकारियों के लिए अत्यंत शोषणकारी व्यवस्था है। आज प्रदेश के लगभग 1500000 पेंशनविहीन शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी व 70 लाख लोगों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा इसलिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल होना चाहिए। कहा पूरा जीवन कर्मचारी ,शिक्षक देश व समाज की सेवा करता है और जब उसे पेंशन की जरूरत होती है तो उसे प्राइवेट कम्पनियों के रहमोकरम पर छोड़ दिया जाता है, जो उचित नहीं है। प्रभारी मंत्री से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा का चुनाव नजदीक है इसलिए पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए या अपने चुनावी घोषणा में शामिल किया जाए। प्रतिनिधि मण्डल में ब्लाक अध्यक्ष अवधेश सिंह, मंत्री नूर अख्तर अली, बृजेश सिंह, विजय बहादुर सिंह, नत्थू यादव, शिवेंद्र मिश्रा आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!