fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली को एक और सौगात भोगवारे में 50 बेड का ऑक्सीजन युक्त कोविड अस्पताल शुरू

चंदौली। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिया है। इस क्रम में शनिवार को पीडीडीयू नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारे में नव निर्मित ऑक्सीजन प्लांट व 50 कोविड बेड का विधायक साधना सिंह व जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुभारंभ किया। डीएम ने आक्सीजन मशीन ऑपरेट करने वाले कर्मचारी से संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी और विधायक ने सभी वार्डों में निरीक्षण कर स्थापित बेडांे पर आक्सीजन सप्लाई, पल्स मीटर के बारे में चिकित्सक से उचित जानकारी ली। साथ ही सही ढंग से मरीजों का इलाज करने का चिकित्सक को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्लांट के लिए विधायक द्वारा सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई थी जिसके कारण सफलतापूर्वक आज शुभारंभ किया जा सका है। इसके अतिरिक्त जनपद में कोविड के तीसरी लहर को देखते हुए धानापुर, नौगढ़ में भी जल्द ही कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीपी द्विवेदी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!