fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: गेहूं बिक्री के लिए 20 मार्च से पंजीकरण शुरू होने की संभावना, मार्केटिंग के नौ केंद्रों का बना प्रस्ताव

चंदौली। किसानों के लिए काम की खबर है। धान के बाद शासन- प्रशासन अब गेहूं खरीद की तैयारी में जुट गया है। सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए किसानों का पंजीकरण 20 मार्च से शुरू होने की संभावना है। खाद्य व रसद विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसानों को ही गेहूं बेचने का मौका मिलेगा।

जिले में इस बार लगभग 1.15 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती हुई है। किसानों की फसल अप्रैल में पककर तैयार हो जाएगी। ऐसे में प्रशासन गेहूं खरीद की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए 20 मार्च से किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। तहसील प्रशासन की ओर से किसानों के आनलाइन पंजीकरण का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद सत्यापित कापी के आधार पर किसान क्रय केंद्रों पर नंबर लगाकर निर्धारित तिथि पर अपनी उपज बेच सकते हैं। गेहूं खरीद के लिए जिला खाद्य व विपणन विभाग के नौ क्रय केंद्रों को खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पंजीकरण शुरू होने के बाद तैयारी तेज होगी। क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू होने की उम्मीद है।

धान बेचने में हुई थी मुश्किल
धान बेचने में किसानों को तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आनलाइन टोकन प्रक्रिया शुरू होने के चलते किसान हलकान दिखे। इसको लेकर जमकर आंदोलन भी किया था।

Back to top button
error: Content is protected !!