संस्कृति एवं ज्योतिष

Dainik Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

Horoscope 1 March 2023 : आज दिनांक 1 मार्च और दिन बुधवार (Budhwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। ज्योतिषाचार्य विमल जैन सभी 12 राशियों (Aaj Ka Rashifal) के बारे में बता रहे हैं, चलिए जानते है कैसा रहेगा आज का आपका दिन।

मेष– आभिलाषा कौ पूर्ति, पुराने विवाद का समापन, कर्ज के अदायगी का प्रयास सार्थक, वैवाहिक जीवन में सुख शांति, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय।

वृषभ– किसी योजना के कार्यान्वयन हेतु प्रयत्शील, आत्म संयम से कार्य सिद्धि, उच्चाधिकारियों से लाभ, आपसी संबंधों में सामंजस्य, यात्रा का प्रसंग।

मिथुन– सामयिक कार्यों में सुग॒मता, मनोवांछित सफलता का सुअवसर प्राप्त, आय के नवीन स्रोत उपस्थित, आहार-विहार में नवीनता, आवागमन में अनुकूलता।

कर्क– गुप्त चिंताएँ स्वास्थ्य पर प्रभावी, पूँजी का प्रतिफल न प्राप्त होने से अशांति, प्रियजनों से तनाव, वाहन से चोट-चपेट दुर्घटना की आशंका, धन हानि भी।

सिंह– बहुप्रतीक्षित कार्य के बनने से प्रसन्नता, पारिवारिक समस्याओं का समाधान, किसी के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति, धर्म के प्रति आस्था, परोपकार की भावना जागृत।

कन्या– व्यापारिक विस्तार में प्रयास, विचारों में जागरूकता, सामाजिक कृत्यों से प्रतिष्ठा में वृद्धि, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, मनोरंजन में रुचि।

तुला– भाग्योन्नति के नवीन आयाम, महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता, शत्रु पराभूत, लाभ का मार्ग प्रशस्त, मित्रों-स्वजनों से आपसी तालमेल, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता।

वृश्चिक– आरोग्य सुख में कमी, जिम्मेदारियों को निभाने में मुश्किलें, कार्य की अधिकता से तनाव, राजकीय पक्ष से असहयोग, वैवाहिक संबंधों में कटुता।

धनु– विचाराधीन योजना का कार्यरूप में परिणित, आपसी सलाह से कामयाबी, उपहार एवं सम्मान का लाभ, नौकरी में पदोन्नति, वाहन सुख, यात्रा संतोषजनक।

मकर– स्वास्थ्य में अनुकूल सुधार, परिवार में आपसी तनाव में कमी, वरिष्ठजनों की सलाह लाभदायक, श्रेष्ठ जनों से सम्पर्क का लाभ, दूरया समीप की यात्रा लाभदायक ।

कुम्भ– भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, विरोधी परास्त, पूँजी का प्रतिफल प्राप्त, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धि, यात्रा संतोषजनक।

मीन– प्रियजनों से मतभेद, वाद-विवाद की आशंका, पारस्परिक संबंधों में कटुता, क्रोध की अधिकता, निष्प्रयोजन व्यय, आरोग्य सुख में कमी, दुर्घटना की आशंका।

Back to top button
error: Content is protected !!