fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः सख्ती से हटाई जाएंगी मुख्य मार्ग पर खुली मीट व चिकन की दुकाने, नगर पंचायत करेगी वैकल्पिक व्यवस्था

संवाददाताः तरुण भार्गव

चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के मुख्य मार्गों पर लगने वाली चिकन व मीट की दुकाने सख्ती के साथ हटाई जाएंगी। नगर पंचायत प्रशासन ने खुलेआम मीट बेच रहे दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वैकल्पिक व्यवस्था तहत दुकानों को नगर में कहीं अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश जारी किया है। नगर पंचायत मुख्य सड़क से हटकर दुकान खोलने के लिए स्थान मुहैया कराएगी।
चिकन की दुकानों के लिए शासन स्तर ये बाकायदा गाइडलाइन जारी है। बावजूद नगर में कई स्थानों पर खुलेआम लबे सड़क मांस बेचा जा रहा है। शिकायत के बाद अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम ने दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। साथ ही साथ वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है। नगर पंचायत की भूमि पर दुकानदारों को स्थान दिया जाएगा जहां शासन द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक अपनी दुकान में खोलेंगे। चकिया ही नहीं सैयदराजा, मुगलसराय आदि प्रमुख बाजारों में भी लबे सड़क मांस की दुकाने चल रही हैं, जिसपर प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। ऐसे में नगर पंचायत चकिया की कार्रवाई एक नजीर बनेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!