fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों को जाएगी नोटिस, हटाए जाएंगे जब्त वाहन

चंदौली। उद्योग बंधु की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें उद्यमियों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थति प्राथमिक विद्यालय में अतिक्रमण व खराब सड़कों का मुद्दा उठाया। डीएम संजीव सिंह ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश दिया। भरोसा दिलाया कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक माहौल अनुकूल बनाए रखने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में निर्वाध बिजली आपूर्ति, सुरक्षा, सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। उद्यमियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। किसी भी उद्यमी को अपना काम कराने के लिए अनावश्यक परेशान न किया जाए। उद्यमियों ने पटनवा से सिंधी ताली होते हुए औद्योगिक नगर फेज-दो तक सड़क निर्माण कार्य के लंबित होने का मुद्दा उठाया। वहीं औद्योगिक क्षेत्र स्थित सूकल व सड़कों पर अतिक्रमण व परिवहन विभाग की ओर से पकड़े गए वाहनों को खड़ा कराने से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। इस पर डीएम ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए अतिक्रमणकारियों को तत्काल नोटिस भेजने के निर्देश दिए। कहा कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर अवैध कब्जा तत्काल हटवाया जाए। वहीं परिवहन विभाग की ओऱ से पकड़ कर औद्योगिक नगर के जफरपुर चौकी के पास खड़े कराए गए वाहनों को भी हटवाया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा कि परिवहन विभाग वाहनों को खड़ा कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराए। उद्यमियों के बैंक गारंटी के भुगतान के के लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। मैच्योर हो चुकी बैंक गारंटियों को उद्यमनियों को लौटाया जाए। वहीं बिजली कनेक्शन, लो बोल्टेज समेत अन्य समस्याओं का तत्काल निसातरण किया जाए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा. वाईके राय, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा समेत अधिकारी व उद्ममी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!