चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत ताराजीवनपुर के पास ट्रेन से गिरकर 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त धीना थाना क्षेत्र के पिपरदहा निवासी विशाल राम के रूप में हुई है।
विजय राम का पुत्र विशाल किसी काम से मुगलसराय गया हुआ था। पैसेंजर ट्रेन से वापस आ रहा था। ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा था। अचानक बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलते ही रोते-बिलखते परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।