fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : वाहन ने पिकअप में मारी टक्कर, चालक की मौत, देर रात हुआ हादसा

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड के पास अज्ञात वाहन से पिकअप में टक्कर मार दी। इससे पिकअप चालक गंभीर से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।

 

अलीनगर थाना ते आलमपुर निवासी महेंद्र यादव रविवार व सोमवार की रदम्यानी रात करीब एक बजे पिकअप लेकर कहीं जा रहा था। उसी दौरान हाईवे पर भतीजा मोड़ के पास वाहन ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। इससे पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने उसे गंभीरावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। वहीं मृतक के पुत्र मुकेश की तहरीर पर संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Back to top button