![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-30-at-1.57.42-PM.jpeg)
चंदौली। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के लोको अस्पताल निरीक्षण के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जिनते मुंह, उतनी बातें सामने आ रही हैं। सवाल खड़े किए जा रहे कि चंदौली में तमाम अस्पताल दुर्व्यवस्थाओं के शिकार हैं, ऐसे में सांसद की नजर लोको अस्पताल पर ही क्यों गई।
सपा सांसद ने एक दिन पहले लोको अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान तमाम तरह की कमियां सामने आने पर विभागीय अधिकारियों और अस्पताल के सीएमएस से नाराजगी जताई थी। उन्होंने मरीजों को रेफर न किए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए थे।
सांसद के निरीक्षण को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। लोगों का कहना रहा कि चंदौली में तमाम सरकारी अस्पतालों में समस्याएं हैं। यहां तक कि जिला अस्पताल में भी मामले सामने आते रहते हैं। हालांकि सांसद वहां नहीं गए। लोको अस्पताल पर ही उनकी नजर क्यों गई। चर्चाओं की माने तो लोको अस्पताल से कैशलेस इलाज के लिए अनुबंधित निजी अस्पतालों में संसद के पुत्र डॉ अभिषेक सिंह का अस्पताल भी शामिल है। निरीक्षण को लोग इससे भी जोड़ कर देख रहे हैं।