चंदौली। नौगढ़ में जून माह में किशोरी की हुई निर्मम हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। बड़ी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर किशोरी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछतछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
16/17 जून की रात मलेवर कठार निवासी रीना देवी पत्नी चन्द्रिका अपनी दो लड़कियो व पड़ोस के धीरज की लड़की व देवर की लड़की निर्जला उम्र करीब 12 वर्ष को लेकर पड़ोस के गांव विनायकपुर नांच देखने गयी थी, उसके देवर की बेटी निर्जला घर वापस नहीं आयी, जबकि रीना अपनी दो पुत्रियों व धीरज की बेटी के साथ अपने घर वापस आ गयी। 17 जून की सुबह निर्जला का शव जमुना चौकीदार के झोपड़ी के पास पाया गया। इसको लेकर नौगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के अनावरण के लिए सर्विलांस, एसओजी, क्राइम ब्रांच व थाना की टीमें गठित की गई थीं।
पुलिस की छानबीन में घटना में बड़ी मां और उसके प्रेमी की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद पुलिस ने रीना देवी पत्नी चंद्रिका और विननायकपुर निवासी उसके प्रेमी राजनाथ को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार रीना देवी व राजनाथ के बीच अनैतिक संबंध था। किशोरी इसके बारे में जानती थी। ऐसे में रीना और राजनाथ को डर था कि कहीं वो उनका भेद न खोल दे। ऐसे में दोनों से मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। वहीं हत्या कर शव फेंक दिया। घटना को दूसरा रूप देने के लिए मृत किशोरी के कपड़ों को अस्त-व्यस्त कर दिया गया था।