चंदौली। अलीनगर थाना के नई कोट पुलिया के पास तेज रफ्तार स्कूली वैन उफनाई नहर में गिर गई। स्टेयरिंग फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही।
लोगों के अनुसार निजी स्कूल की वैन लेकर चालक तेज रफ्तार में जा रहा था। उसी दौरान नई कोट पुलिया के पास वैन अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। चालक वैन को नहर में गिरता देख उससे कूद गया और उसकी जान बच गई।
आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही। संयोग अच्छा था कि वैन खाली थी उसमें चालक के अलावा बच्चे अथवा अन्य कोई नहीं था। वरना बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। वैन को क्रेन की मदद से किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया।