fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पीडीडीयू नगर में सर्विस रोड बनाने को लेकर नागरिक हुए मुखर, एक्सईएन को सौंपा पत्रक, जीटी रोड के चौड़ीकरण की मांग पकड़ेगी जोर

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सिकुड़ी सड़कों के कारण स्थानीय निवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को नगर के प्रबुद्ध नागरिक सुभाष पार्क में इकट्ठा हुए और पड़ाव से शुरू होकर मुगलसराय के गुरुद्वारा के पास सिक्स लेन सड़क के फोर लेन में तब्दील हो जाने पर नाराजगी व्यक्त की। अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचा और प्रारंभिक डीपीआर और संशोधित डीपीआर की मांग करते हुए एक पत्रक सौंपा।

 

इस अवसर पर संतोष पाठक ने कहा कि मुगलसराय में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। इसका समाधान या तो सड़कों को चौड़ा कर या फ्लाईओवर बनाकर ही किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक दबाव के कारण सिक्स लेन सड़क को फोर लेन में बदल दिया गया है, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ अन्याय हुआ है। बढ़ती जनसंख्या के साथ जीटी रोड का संकरा होना यातायात के लिए बाधा बन रहा है।

 

अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि जीटी रोड के दोनों ओर 110 फीट पीडब्ल्यूडी की भूमि उपलब्ध है, जिस पर निर्माण किया जा सकता है। श्री पाठक ने मांग की कि इस भूमि पर सर्विस रोड का निर्माण शीघ्र किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यापारी विस्थापित होता है, तो उसे नई दुकानों का प्रावधान देकर न्यायोचित स्थान प्रदान किया जाए। इस विरोध प्रदर्शन में सोनू सिंह, चंद्रभूषण मिश्रा, अजीत पटेल, सरफराज, विप्लव कुमार, अजीत कुमार, आसिफ आलम, सरफराज, संजय सिंह, अभय कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button