fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में झाड़ियों में अधजली लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी रही फॉरेंसिक टीम

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ियों में अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं फॉरेंसिक टीम घटना की छानबीन में जुटी रही।

 

बुधवार को कुछ लोग शराब ठेके के सामने सड़क उस पार झाड़ियों की तरफ गए तो एक व्यक्ति की अधजली लाश देखी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस टीम ने घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं साक्ष्य भी इकट्ठा किए।

 

थानाध्यक्ष हरीनारायण पटेल ने बताया कि शव पुराना प्रतीत हो रहा है। फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है और शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। घटना को लेकर क्षेत्र में भय और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

 

Back to top button