
चंदौली। जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शीतलहर और गलन की वजह से जनजीवन के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल हो गए हैं। ऐसे में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इसको लेकर शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
स्कूलों की छुट्टियां अब बढ़ाकर 17 जनवरी तक कर दी गई हैं। पहले 14 जनवरी तक अवकाश घोषित था और 15 तारीख से स्कूल खुलने वाले थे। इसी बीच रविवार को बारिश के बाद सर्दी काफी बढ़ गई। ऐसे में शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों, मान्यता प्राप्त स्कूलों में 17 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
हालांकि, इस छुट्टी के दौरान शिक्षक और कर्मी स्कूल जाएंगे और विभागीय और प्रशासकीय कार्यों को संपादित कराएंगे। शिक्षा निदेशक ने आदेश का कड़ाई के साथ पालन कराने के निर्देश दिए हैं।