चंदौली। अलीनगर थाना के नईकोट गांव के समीप अज्ञात व्यक्ति का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश में जुट गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के मोर्चरी में रखवा दिया है।
लौंदा चौकी अंतर्गत नई कोट गांव के लोग घर की ओर जा रहे थे, इसी बीच ग्रामीणों की नजर नहर किनारे एक अज्ञात शव पर पड़ी। इसकी जानकारी होने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की, लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला। लोगों की मानें तो वह व्यक्ति एक सप्ताह से नहर किनारे घूमता रहता था। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता था। लौदा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्रधान की सूचना पर 38 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव नईकोट गांव के नहर किनारे मिला है। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही हैं,शिनाख्त के लिए शव को चंदौली मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं।