fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सकलडीहा पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब और उपकरण बरामद, न्यू ईयर पर खपाने की थी योजना

चंदौली। सकलडीहा पुलिस ने नववर्ष 2025 के अवसर पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए सघन अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में उपकरण और नकली शराब बरामद किया। तस्कर नकली शराब बनाकर आसपास के इलाके में बिक्री करते थे। पुलिस विधिक कार्रवाई के साथ ही तस्करों के रैकेट का पता लगाने में जुटी रही।

 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हरिनरायण पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कस्बा सकलडीहा में नकली देशी शराब बनाई जा रही है और आसपास के इलाकों में बेची जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। एक कमरे में भरी हुई और खाली शराब पाउच, पैकिंग मशीन, केमिकल, पानी के जार और अन्य उपकरण मिले। कुल 112 पाउच नकली शराब बरामद की गई। इनमें प्रत्येक पाउच में 200 मिलीलीटर अपमिश्रित शराब थी। इसके अलावा 161 खाली पाउच, 21 खाली शीशियां, 20 लीटर के दो पानी के जार, स्टील के 50 लीटर के कंडाल और अन्य उपकरण जब्त किए गए।

 

पुलिस ने पाया कि ये शराब सरकारी देशी शराब की नकल कर बनाई गई थी। पाउच पर ब्ल्यू लाइम देशी मसाला शराब का लेबल और अन्य नकली ब्रांड के रैपर चिपकाए गए थे। मामले में थाना सकलडीहा पर मामला संख्या 01/2025 दर्ज कर संबंधित धाराओं 60(2)/60/63 EX ACT, 271/274 BNS, और 63/65 कॉपीराइट ACT 1957 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ ही उपनिरीक्षक देवकुमार चौबे, धर्मदेव सिंह,  हेड कांस्टेबल बंटी सिंह,  महिला हेड कांस्टेबल सरोज देवी, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव शामिल रहे।

Back to top button