fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : यूपी इन्वेस्टर समिट में तैयार होगा पूर्वांचल के औद्योगिक विकास का रोड मैप, कमिश्नर ने संगोष्ठी को किया संबोधित

चंदौली। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज एक में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन/रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से औद्योगिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि यूपी इन्वेस्टर समिट में पूर्वांचल के तीब्र औद्योगिक विकास का खाका तैयार किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में उद्योगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इन्वेस्टर मीट के माध्यम से पूर्वांचल में तीव्र औद्योगिक विकास का रोड मैप तैयार होगा। सभी उद्यमियों को मीट में जरूर भाग लेना चाहिए। उद्यमियों को अपना पूरा ध्यान व ऊर्जा उद्योग को बढ़ाने में लगाना चाहिए। इस तरह की संगोष्ठिओं से पूर्वांचल के औद्योगिकीकरण को बल मिलेगा। कहा कि उद्योगों को निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए 33/11 केवीए के नए सब स्टेशन बनाने का कार्य विद्युत विभाग की ओर से तीब्रता से पूरा किया जाए। यूपी सीडा से संबंधित समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया के ग्रीनलैंड को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। पार्कों का सुंदरीकरण किया जाए। एआरटीओ की ओर से पकड़े गए वाहनों को रोड से हटवाया जाए। ताकि औद्योगिक क्षेत्र के वाहनों को आवागमन में दिक्कत न होने पाए। संगोष्ठी में जिलाधिकारी ईशा दुहन, संयुक्त आयुक्त-उद्योग वाराणसी उमेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आरके चौधरी, प्रबंध निदेशक, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार, उद्यमी डीएस मिश्रा,  शैलेंद्र कुमार सिंह, रतन कुमार सिंह, संजय गुप्ता, पंकज सुरजेवाला, रवि गुप्ता, सुरेश पटेल, राकेश जायसवाल आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!