चंदौली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह के संरक्षण में 14 दिसंबर को जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुलह-समझौते का आधार पर वादों का निस्तारण किया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को जनपद न्यायालय परिसर स्थित विडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष में मीटिंग हुई। इसमें लोक अदालत को लेकर मंथन किया गया।
बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। इसमें 14 दिसंबर को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाने पर जोर दिया गया। अपर जनपद न्यायाधीश/ पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विकास वर्मा- । ने उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक वादों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करें तथा उन वादों में कम से कम दो बार नोटिस/ शमन का तामिला सुनिश्चित करें। सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कराए जाने का प्रयास करें।