fbpx
ख़बरेंचंदौली

CM Yogi के आगमन को लेकर अलर्ट रहा चंदौली प्रशासन, DM व SP ने देखी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था

चंदौली। रामनगर डोमरी स्थित सतुआ बाबा गोशाला के समीप गंगा किनारे आयोजित शिवमहापुराण कथा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर चंदौली प्रशासन अलर्ट रहा। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हे ने  जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर जिले के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

सीएम योगी सोमवार की दोपहर शिवमहापुराण कथा में शामिल होने के लिए डोमरी पहुंचे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद क्रूज पर सवार होकर गंगा के रास्ते कथा स्थल पर पहुंचे। सीएम के आगमन और कथा में उमड़ रही लाखों की भीड़ के मद्देनजर चंदौली प्रशासन सतर्क रहा। डीएम और एसपी ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।

 

जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को कथा स्थल से जुड़े जनपद के सभी मार्गों की बेहतर सफाई के लिए निर्देशित किया। दोनों अधिकारियों ने साफ-सफाई के साथ बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न मार्गों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

Back to top button