
चंदौली। कमालपुर में रविवार दोपहर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 34 वर्षीय प्रेमशिला अपने मायके में रह रही थी। वह रसोई में खाना बना रही थी। उसी दौरान अचानक आग की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह झुलस गई। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रेमशिला अपने दो बच्चों के साथ इन दिनों मायके में ही रह रही थी। उसके पिता का कई वर्षों पूर्व निधन हो चुका है और उसकी मां जामवंती देवी की चार पुत्रियां हैं। रविवार की दोपहर प्रेमशिला रसोई में भोजन बना रही थी, तभी वह आग की चपेट में आ गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाकर उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रेमशिला का पति जितेंद्र और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और घटना को लेकर शोक में डूब गए। हालांकि ससुराल पक्ष ने पुलिस से किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने की बात कही है। घटना की जानकारी मिलने पर धीना थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र निषाद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।