fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, ट्रैक पार करते समय हादसे का हुआ शिकार

चंदौली। सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर रेलवे ट्रैक पार करते समय एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक व्यक्ति ने लुग्गी और टी-शर्ट पहनी हुई थी, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों में से कोई भी उसकी पहचान नहीं कर पाया।

 

घटना दोपहर करीब एक बजे की है, जब व्यक्ति चतुर्भुजपुर बाजार से रेलवे ट्रैक पार कर शिव मंदिर की ओर जा रहा था। उसी समय मुगलसराय की ओर से आ रही ब्रह्मपुत्र मेल (5657) वहां पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति ट्रेन की गति का अंदाजा नहीं लगा सका और ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि व्यक्ति का शरीर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया।

 

घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल जीआरपी (Government Railway Police) को सूचित किया। सूचना पाकर जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दुर्घटना की खबर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू कर दी है और पहचान के लिए आस-पास के थानों को भी सूचना दी गई है।

Back to top button