fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: जानिए चंदौली के आसाराम पिंटू बाबा की अनसुनी दास्तान, तंत्र-मंत्र के नाम पर खड़ा कर लिया लाखों का साम्राज्य, शीर्ष नेताओं का बना करीबी

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया के अमर सिंह गोंड उर्फ पिंटू बाबा को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। पिंटू बाबा पर वाराणसी की रहने वाली महिला ने दुराचार का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से बाबा आश्रम छोड़कर फरार हो चुका है। आज हम जानने का प्रयास करेंगे कि चंदौली का आसाराम बन चुके पिंटू बाबा ने किस तरह देखते ही देखते लाखों का साम्राज्य खड़ा कर लिया और शीर्ष स्तर के नेताओं का करीबी बन बैठा।

गरीब परिवार में पैदा होने से लेकर बाबा बनने तक का सफर

चकिया तहसील क्षेत्र के गांधीनगर निवासी अमर देव सिंह गोंड उर्फ पिंटू बाबा की कहानी भी दिलचस्प है। बीते 10 वर्षों में पिंटू बाबा ने झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र के नाम पर आलीशान मकान सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हासिल कर लीं। कई जगह आश्रम बनाकर अपने साम्राज्य का विस्तार करता रहा। पिंटू बाबा गांधीनगर के गरीब परिवार में पैदा हुआ। युवा हुआ तो भूत-प्रेत से निजात दिलाने व झाड़-फूंक के नाम पर गरीब वर्ग के लोगों का मजमा जुटाने लगा। अंधविश्वास का कोई सिर पैर नहीं होता लिहाजा पिंटू की लोकप्रियता बढ़ती चली गई। चकिया और आस-पास के क्षेत्र में इसका काफी नाम हो गया। पिंटू बाबा के पिता रमाशंकर गोंड़ साइकिल का पंचर बनाने व गलीचा बीनने का काम करते थे साथ ही बिरहा भी गाते थे। शुरूआत में पिंटू एक मंदिर में बैठने लगा और तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक से भूत-प्रेत की बाधा से निजात दिलाने के नाम पर गरीब लोगों का इलाज करना शुरू किया। भीड़ बढ़ने के साथ ही आय का श्रोत भी बढ़ने लगा। कई बड़े नेता और अधिकारी पिंटू के संपर्क में आ गए। 10 वर्षों में ही तीन मंजिला कोठीनुमा मकान सहित सोनभद्र जिले में जंगल की जमीन पर आश्रम आदि बनाकर व्यापक स्तर पर झाड़-फूंक व तंत्र मंत्र का कार्य करने लगा। वार्षिक भंडारा आदि का आयोजन कर कद्दावर नेताओं के संपर्क में भी आ गया। इसके बाद समाजवादी पार्टी में सक्रिय रहकर चकिया विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल हो गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित जिले के तमाम बड़े नेताओं के साथ मिलना-जुलना शुरू कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक महकमे में भी पिंटू ने अच्छी पैठ बना ली।

chn

मुकदमा दर्ज होने के बाद तलाश रही पुलिस
दुराचार के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद से पिंटू बाबा के सितारे गर्दिश में चले गए हैं। वाराणसी निवासी 27 वर्षीय युवती ने पिंटू बाबा पर झाड़-फूंक के नाम पर दुराचार करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की माने तो युवती ने 164 के तहत अपना बयान भी दर्ज करा दिया है। पुलिस हाथ धोकर बाबा के पीछे पड़ी है। अभी तक पिंटू बाबा पुलिस की पहुंच से दूर है। पिंटू बाबा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!