fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

chandauli news: केजी नंदा हास्पिटल के अत्याधुनिक सुविधा युक्त नए भवन का हुआ शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी सहूलियत

चंदौली। जिले के भरोसेमंद केजी नंदा हास्पिटल ने अपनी सुविधाओं में बढोत्तरी की हैै। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नए अस्पताल भवन का रविवार को बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री जमां खान ने शुभारंभ किया। कहा इस अस्पताल की ख्याति बिहार तक है। उन्होंने पूरे समर्पण के साथ मरीजों की सेवा करने की नसीहत दी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केजी नंदा अस्पताल एक दशक से मरीजों की सेवा करता चला आ रहा है। बिहार से भी बड़ी संख्या में मरीज यहां आते हैं। नए भवन में मरीजों को और भी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. आनंद प्रकाश तिवारी ने कैबिनेट मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। बताया कि मरीजों की सेवा और सही इलाज हमारी प्राथमिकता है। नए भवन में आईसीयू, पैथोलाजी, बर्न यूनिट सहित अत्याधुनिक ओटी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में आए भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक व कलाकार गोपाल राय, आलोक कुमार मनोहर आदि ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान डा. अखिलेश सिंह, शिवेंद्र प्रताप तिवारी आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!