fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अतिपिछड़े जिले में 184 निवेशकों ने 11 हजार 726 करोड़ का किया निवेश, उद्योग से 57 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगार

चंदौली। जनपद में इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन रविवार को पड़ाव क्षेत्र के कटेसर स्थित होटल रमाडा में किया गया। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने इसका शुभारंभ किया। अतिपिछड़े जिले में निवेश के लिए 184 निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है। 11 हजार 726 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। औद्योगिक ईकाइयों की स्थापना से लगभग 57 हजार से अधिक नए रोजगार सृजित होंगे।

investor summit

यूपीसीडा में 9 निवेशकों ने 8869 करोड़, एसएमई में 132 निवेशकों ने 1697 करोड़, हैंडलूम एवं टैक्सटाइल में 05 निवेशकों ने 401 करोड़, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत में 5 निवेशकों ने 370 करोड़, पर्यटन क्षेत्र में 05 निवेशकों ने 135 करोड़, दुग्ध उत्पादन में 16 निवेशकों ने 108 करोड़, हाउसिंग में एक निवेशक ने 75 करोड़, उद्यान में 6 निवेशकों ने 29 करोड़ सहित 11 विभिन्न सेक्टरों में 43 करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान टॉप 20 निवेशकों को केंद्रीय मंत्री ने एमओयू प्रदान किया। इसमें सालिड प्लाई प्राइवेट लिमिटेड का 7000 करोड़ का, इंडियन कारपोरेशन का 1000 करोड़, मैसर्स गोल्ड ब्लीस फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का 500 करोड़ का, मैसर्स जावा फूड प्राइवेट लिमिटेड का 300 करोड़ का, डीएसआर डेवलपर्स का 169 करोड़ का, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 135 करोड़, आर ए एस पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड का 125 करोड़, गोविंदा पॉलिटिक्स गोविंदा पॉलिटिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का 110 करोड़ का, एसएसए 2 फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का 90 करोड़ सहित अन्य और निवेशक शामिल रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार लोक कल्याणकारी कार्यों के साथ ही उद्योग निवेश एवं रोजगार/स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार उद्योग लगाने हेतु 30 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए जो भी सुविधाएं चाहिए जनपद में सभी उपलब्ध है। जनपद पूर्ण रूप से औद्योगिक माहौल के अनुकूल है। यहां सड़क, बिजली, पानी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलमार्गों की बेहतर सुविधा के साथ ही अब जलमार्ग की भी सुविधा उपलब्ध है। जनपद में निवेश हेतु अनुकूल वातावरण है। उन्होंने निवेशकों से अपील किया कि अधिक से अधिक उद्यमी जनपद में निवेश करें, अपना उद्योग लगाएं। कहा कि प्रधानमंत्री की सोच को पूरा करने के लिए और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने हेतु अधिक से अधिक निवेश करने और उद्यम लगाने का कार्य करें। इस दौरान जिलाधिकारी ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल, यूपी सीडा के एसीईओ प्रेमप्रकाश मीणा, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल ने भी संबोधित किया। अंत में केंद्रीय मंत्री ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनपद चंदौली का लोगो एवं पर्यटन विभाग चंदौली की वेबसाइट लांच किया। इस दौरान अधिकारी व उद्यमी मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!