fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: कपड़े की दुकान में लगी आग से लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख, डेढ़ साल पहले भी इसी दुकान में लगी थी आग

चंदौली। चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर बाजार स्थित कपड़े की दुकान में शनिवार की रात शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जब तब आग पर काबू पाया जाता लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। तकरीबन डेढ़ वर्ष पहले भी इसी दुकान में आग लगी थी।

सिकंदरपुर निवासी बलराम केशरी की बाजार में मां जगदंबे साड़ी घर एवं फैंसी वस्त्रालय नाम से दुकान है। शनिवार की रात बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लग गई, जो देखते ही देखते विकराल हो गई। विद्युत आपूर्ति चालू होने के चलते लोग आग नहीं बुझा पा रहे थे। ग्रामीणों ने फ़ोन कर पावर हाउस से लाइट कटवाई। इसके बाद ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। कुछ देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। भुक्तभोगी के अनुसार आग लगने लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के दौरान आग लगने से पहले बलराम केसरी दुकान पर नहीं थे। किसी काम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर गए थे। दुकान पर उनकी पत्नी सुमन देवी व पुत्र अंश केशरी थे। अचानक दूसरी मंजिल पर कपड़े वाले शोरूम से धुआं निकलने लगा। देखते ही  देखते  भीषण आग लग गई।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!