
वाराणसी : चौबेपुर क्षेत्र के बर्थरा कलां गांव के समीप तीन पेड़वा घाट पर शनिवार की दोपहर एक बजे घर से चार दोस्त घूमने निकले थे। अचानक वे सभी गंगा स्नान करने बर्थरा कलां घाट पहुंचे। वहां स्नान करते समय नीरज राम गंगा में डूबने लगा तो बचाने के लिए उसके साथी, आशीष, सुरेश और सूरज चौहान भी कूद पड़े। देखते देखते नीरज राम ,नीरज कुमार आशीष कुमार डूब गए। वहीं एक साथी सुरेश चौहान किसी तरह घाट के के बाहर निकल कर चिल्लाने लगा।
वहीं उसकी आवाज पर आसपास के लोग व मल्लाह भी दौड़ कर उनको निकालने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह मय फोर्स के साथ स्थानीय चार गोता खोरों की मदद से तलाश मेंकाफी देर तक जुटी रही तब जाकर देर शाम सभी के शव बरामद हुए। डूबने वालों में नीरज राम (16वर्ष) पुत्र संजय राम निवासी कसिहर नरायनपुर ,नीरज कुमार (17वर्ष) पुत्र मनराज राम निवासी विष्णु पुरा सरैया , आशीष कुमार (15वर्ष) पुत्र मंजे कसिहर नरायनपुर के निवासी बताये गये हैं।
जानकारी के अनुसार तीनों नरायनपुर साहू इंटर कालेज में कक्षा 9वीं के छात्र थे। सभी मृतकों के शव को विधिक कार्रवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वही घटना की जानकारी परिजनों में कोहराम मच गया।