fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया न्यायालय पहुंचे जिला जज, देखी व्यवस्था, अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा

चंदौली। जिला जज रविंद्र सिंह ने शुक्रवार को चकिया के न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान न्यायालय में व्यवस्था देखी। वहीं अधिवक्ताओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

जिला जज ने सीजेएम दीपक कुमार मिश्रा और न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुंवर जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ न्यायालय परिसर का भ्रमण किया। जिला जज के आगमन पर बार एसोसिएशन चकिया के अध्यक्ष नारायण दास और महामंत्री लाल प्रताप ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। जिला जज ने चकिया नगर स्थित प्राचीन मां काली मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद अधिवक्ताओं से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने जिला जज को न्यायालय परिसर में बैठने की समुचित व्यवस्था, बार भवन के निर्माण और वादकारियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी की समस्याओं से अवगत कराया। जिला जज ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं और वादकारियों की सुविधा के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अभिलेखों की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को काम में तत्परता और पारदर्शिता बनाए रखने की सलाह दी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण दास ने जिला जज के समक्ष बार भवन निर्माण की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधिवक्ताओं और वादकारियों को बैठने और कामकाज के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। जिला जज ने नए बार भवन के निर्माण और अन्य समस्याओं को जल्द हल करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू नाथ सिंह, प्रदीप नारायण सिंह, शमशेर सिंह, शिवप्रसाद सिंह और अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

Back to top button