fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सैयदराजा-जमानियां मार्ग की मरम्मत में देरी, विधायक सुशील सिंह बोले, ये विभागीय अफसरों और ठेकेदार की लापरवाही, तीन महीने पहले केंद्रीय मंत्री को लिखा था पत्र

चंदौली। सैयदराजा-जमानियां मार्ग की मरम्मत में हो रही देरी को लेकर पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू की ओर से लगाए गए आरोपों को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इसे विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही करार दिया। इसको लेकर मार्च में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को लिखे गए अपने पत्र का भी उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि सैयदराजा-जमानियां मार्ग नेशनल हाईवे है। मार्ग पर पैचिंग का काम कराने की योजना थी, लेकिन पहल करके विशेष मरम्मत (मोटी लेयर) बिछवाने का प्रस्ताव एक साल पहले ही स्वीकृत करवाया। इसका टेंडर भी हो गया। संभवतः किसी बाहरी कंपनी को इसका टेंडर मिला है। अभी तक काम शुरू नहीं हुआ, इसमें विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही है। इसको लेकर मार्च माह में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को भी पत्र लिखकर अवगत कराया था।

 

Back to top button