fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। नोनार गांव निवासी 25 वर्षीय राजेश यादव का शव रेलवे लाइन किनारे मिला। राजेश यादव पढ़ाई पूरी कर पुलिस व अन्य सरकारी विभागों में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।

 

राजेश गुरुवार की सुबह घर से निकले थे। उनका शव शव रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर डाउन लाइन के पास मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी गई।

 

राजेश के पिता रामसरन यादव और बड़े भाई रामप्रवेश यादव सिकंदराबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके लिए यह घटना किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। मृतक की पारिवारिक, सामाजिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि को देखते हुए क्षेत्र में शोक का माहौल है।

 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल हरिणारायन पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई प्रतीत हो रही है। हालांकि, मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button