fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बगीचे में मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के पंचदेवरा गांव के पास बगीचे में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अभय नारायण, पुत्र कमलेश के रूप में हुई। परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली, तो उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 

पंचदेवरा गांव निवासी अभय नारायण का शव गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर एक बगीचे में पाया गया। शव के पास जहर की शीशी और पानी की बोतल मिलने से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों के अनुसार, अभय नारायण पारिवारिक विवाद के चलते शाम को घर से नाराज होकर निकला था, लेकिन सुबह उसकी मौत की खबर मिली।

 

सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वरी पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव के पास जहरीले पदार्थ मिलने से आशंका है कि उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी। हालांकि, परिजन इस मामले में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता रहे हैं।

Back to top button