fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, मायकेपक्ष के लोगों ने किया हंगामा, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। अलीनगर थाना के आलमपुर सोनकर बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटकता शव मिला। इससे कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंचे मायकेपक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।

 

अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव निवासी राजेंद्र सोनकर की पुत्री रितु सोनकर (32 वर्ष) की लगभग 13 वर्ष पूर्व आलमपुर गांव निवासी गोपी सोनकर के पुत्र लोटन सोनकर से हुई थी। दोनों से दो पुत्र लकी (11 वर्ष),अंशू (7 वर्ष) एक पुत्री चिश्ती (6 वर्ष) है। पति-पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है। बुधवार को भी पांच बजे पंचायत रखी गई थी कि इससे पहले ही गृहकलह से उबकर रितु ने अपने कमरे के अंदर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। बाहर खेल रहे बच्चों ने दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज लगाई पर दरवाजा नहीं खुला। इस पर वे रोने-चिल्लाने लगे। इतने में पति लोटन भी पहुंच गया। किसी तरह दरवाजा खोया गया तो अंदर विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। यह देख छोटे-छोटे बच्चे काफी चिखने चिल्लाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता को मारने पीटने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा शुरू किया। पुलिस ने लोगों को समझाकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Back to top button