
चंदौली। सेनेटरी पैड जागरूकता और नारी सशक्तीकरण की दिशा में काम करने वाली सामाजिक संस्था 7 डेज फाउंडेशन ने “चंदौली आइकॉन अवॉर्ड” के सम्मान समारोह और राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से आए समाजसेवियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले मुख्यालय स्थित डा. आरडी मेमोरियल हास्पिटल को भी सम्मानित किया गया।
संस्था की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मुख्यालय स्थित डॉक्टर आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर शुभम सिंह को सम्मानित किया गया। विधायक सुशील सिंह ने अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमन सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संस्था की अध्यक्ष कोमल गुप्ता ने बताया कि 7 डेज फाउंडेशन का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार, शिक्षा, और सेनेटरी नैपकिन के प्रति जागरूकता के जरिए सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि वे महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता देने और हेल्दी समाज के निर्माण के लिए अपनी मुहिम जारी रखेंगी।
कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन की अध्यक्ष कोमल गुप्ता ने किया। इस दौरान सीओ आशुतोष तिवारी, सैयदराजा विधायक, और प्रभारी प्रदीप रावत (इंस्पेक्टर, RPF) सहित चंदौली-वाराणसी की दस से अधिक सामाजिक संस्थाएं और 7 डेज फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित रहे। संस्था के सदस्यों में संस्कार गुप्ता, पूजा, संस्कृति, मनोरमा, आशीष, अल्पना, नमिता, वंदना, रिशांत, संजय, और अजय शामिल थे।