चंदौली। सकलडीहा इंटर कॉलेज की कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्रा वैशाली ने नेशनल एथलीट प्रतियोगिता के लिए 100 मीटर रेस में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वैशाली का चयन राष्ट्रीय विद्यालय एथलीट के अंडर-19 वर्ग में हुआ है, जो रांची में आयोजित किया जाएगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वैशाली ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि उसके परिवार और प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक वंशराज ने वैशाली को नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। सत्य मूर्ति ओझा, उमेश यादव, अशोक यादव, गोपाल देवचंद्र, अनिल सेठ और प्रमोद पांडेय ने वैशाली को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वह प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाएगी।