fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रेलवे ट्रैक पर मिले आरपीएफ जवानों के शव, मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए हुए थे रवाना

चंदौली। पीडीडीयू नगर रेलवे यार्ड मानस नगर पोस्ट पर तैनात दो आरपीएफ जवानों के शव मंगलवार को भदौरा और गहमर स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों मोकामा स्थित ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए रवाना हुए थे। आरपीएफ घटना की जांच कर रही है।

 

मानस नगर यार्ड पोस्ट पर तैनात आरपीएफ जवान जावेद और प्रमोद कुमार को मोकामा ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। आरपीएफ कमांडेंट जोथिन बी राज के अनुसार मंगलवार को ट्रेनिंग सेंटर से फोन आया कि दोनों जवान वहां नहीं पहुंचे। इसके बाद दोनों की खोजबीन शुरू हुई। इस दौरान दोनों के मोबाइल स्विच आफ मिले। इसी बीच आरपीएफ को जानकारी मिली कि दो लोगों के शव भदौरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं। दोनों मृतकों की शिनाख्त जावेद और प्रमोद कुमार के रूप में हुई। आरपीएफ ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं अन्य स्रोतों से भी छानबीन की जा रही है।

Back to top button