चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चकिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त 5 अभियुक्तों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह गिरोह समाज में भय और आतंक का माहौल पैदा कर अपराधों को अंजाम देता था। पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची है।
थाना चकिया पुलिस ने गैंग लीडर हरिहर यादव और उसके 4 साथियों छोटू राय, घनश्याम राजभर, मो. आरिफ, और सोनू कुमार के खिलाफ यह कार्रवाई की है। गिरोह पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।