चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी दिनेश कुमार को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता और खराब आचरण के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। आरोप है कि आरक्षी हाफ पैंट पहनकर ही ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाता और नशा भी करता था।
20 सितंबर को दिनेश कुमार की ड्यूटी महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में टैबलेट सुरक्षा गार्ड के रूप में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान सिपाही के अनावश्यक क्रियाकलाप की सूचना मिलने पर दिवसाधिकारी ने निरीक्षण किया, जिसमें सिपाही की लापरवाही और अनुशासनहीनता सामने आई। एसपी ने गंभीर लापरवाही पर सिपाही को निलंबित करते हुए मामले की विभागीय जांच का निर्देश दिया है।