fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : जिले में बनेगा एक और थाना, पुलिस विभाग को मिली जमीन, मजबूत होगी कानून व्यवस्था

चंदौली। जिले के पीडीडीयू नगर पड़ाव क्षेत्र में बहादुरपुर के नाम से नया थाना स्थापित किया जाएगा। यह जिले का 17वां थाना होगा। इसके लिए राजस्व विभाग ने बहादुरपुर पंचायत भवन के पीछे करीब डेढ़ बीघा जमीन पुलिस विभाग को सौंप दी है। नए थाने की स्थापना से कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद थाने के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी।

 

नया थाना पड़ाव-भूपौली मार्ग पर बनाया जाएगा। चंदौली जिले की सीमा वाराणसी के पास गंगा नदी से शुरू होती है और यह इलाका व्यापारिक व यातायात के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। पड़ाव चौराहा जिले का सबसे बड़ा चौराहा माना जाता है, जहां से वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली के लिए बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। चंदासी कोयला मंडी के कारण प्रतिदिन 1200 से अधिक ट्रकों का आवागमन भी यहां से होता है।

 

क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आबादी और 100 से अधिक छोटे-बड़े उद्योगों की उपस्थिति के कारण थाने की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अभी तक स्थानीय लोगों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए आठ किलोमीटर दूर मुगलसराय थाने जाना पड़ता था। अब नए थाना क्षेत्र में करीब 27 ग्रामसभाएं आएंगी, जिनमें बहादुरपुर, मढ़िया, जलीलपुर, भोजपुर, सेमरा, कटेसर, नाचूपुर, बखरा, कबीरपुर, फत्तेपुर, सैदपुर, कुंडाकला, भिसीडी आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जलीलपुर, शिवाला और साहूपुरी पुलिस चौकियां भी इसके अंतर्गत रहेंगी।

 

सीओ आशुतोष ने बताया कि बहादुरपुर पंचायत भवन के पीछे पुलिस को जमीन मिल गई है। पहले इसे पुलिस चौकी के रूप में स्थापित किया जाएगा और फिर शासन को थाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद थाने का निर्माण किया जाएगा। इससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Back to top button