
चंदौली। होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पहले से चल रही छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाकर एक अप्रैल तक कर दी है। ये ट्रेनें बिहार के विभिन्न शहरों जैसे राजेंद्र नगर, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर और सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए चलाई जा रही हैं।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि राजेंद्र नगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 31 मार्च तक राजेंद्र नगर से हर दिन चलेगी, केवल बृहस्पतिवार को नहीं। नई दिल्ली से यह ट्रेन एक अप्रैल तक रोजाना चलेगी, लेकिन शुक्रवार को नहीं।
दानापुर-आनंद विहार स्पेशल 30 मार्च तक दानापुर से प्रत्येक रविवार को और आनंद विहार से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इसी तरह, गया-आनंद विहार स्पेशल गया से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार और आनंद विहार से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी।
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 28 मार्च तक मुजफ्फरपुर से प्रत्येक शुक्रवार और आनंद विहार से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। वहीं, एक अन्य मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 29 मार्च तक मुजफ्फरपुर से प्रत्येक शनिवार और आनंद विहार से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों के विस्तार से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और होली पर भीड़भाड़ से राहत मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से समय पर टिकट बुकिंग कराने और सफर के दौरान सुरक्षा व नियमों का पालन करने की अपील की है।