fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : धूमधाम से मना जेएस पब्लिक स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अलग-अलग संस्कृतियों की दिखी झलक

चंदौली। जिले के पांडेयपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय का 11वां वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू क्लस्टर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर बेचन लाल और जम्मू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर उमेश राय थे। दोनों ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और वेलकम डांस से हुई, जिसके बाद बच्चों ने “लकड़ी की काठी”, “यशोमती मैया से बोले नंदलाला”, “छोटा बच्चा जान के”, और “सोशल मीडिया” पर आधारित माइम एक्ट जैसे प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। माइम एक्ट ने वैज्ञानिक संसाधनों के सही उपयोग के महत्व पर जोर देते हुए समाज को जागरूकता का संदेश दिया।

 

देश की “अनेकता में एकता” को प्रदर्शित करने वाले विशेष कार्यक्रमों में बच्चों ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बंगाल और बिहार की विविध सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत कीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने न केवल भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दर्शाया, बल्कि समाज को कई प्रेरणादायक संदेश भी दिए।

कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गई, जिससे भावनात्मक माहौल बना। अंतिम चरण में रामायण पर आधारित “रावण वध” और “शादी” थीम ने दर्शकों को प्राचीन भारतीय संस्कृति और परंपराओं की याद दिलाई। इस प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा और विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। मुख्य अतिथियों ने विद्यालय और छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर रजनीश सिंह, बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह, डॉ विधु भूषण सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Back to top button